तांता लगा रहा नामांकन भरने वालों का
नामांकन दाखिले के अंतिम दिन जुलूसों की भरमार,प्रमुख प्रत्याशियों ने फार्म भरे
रतलाम,८ नवंबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का आखरी दिन जुलूस जलसों के हवाले रहा। कलेक्टोरेट परिसर में सुबह से ही नामांकन भरने वालोंका तांता लगा रहा। अनेक प्रमुख दावेदार बैण्ड बाजे और जुलूस के साथ फार्म भरने पंहुचे। कोर्ट चौराहे पर दोपहर तीन बजे तक ढोल ढमाके गूंजते रहे और विभिन्न नेताओं के समर्थकों की भीड लगी रही।
कोर्ट चौराहे पर शुक्रवार सुबह से भीडभाड का माहौल बना हुआ था। नामांकन दाखिले की अंतिम तिथी होने के कारण बडी संख्या में प्रत्याशीगण फार्म भरने कलेक्टोरेट पंहुचे। भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अपने साथ समर्थकों की भारी भीड लेकर आए थे। सुबह से विभिन्न सड़कों पर जुलूस दिखाई दे रहे थे।
काश्यप व दवेसर ने भरे फार्म
रतलाम सिटी सीट से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य काश्यप ने तथा कांग्रेस में परिवर्तित प्रत्याशी अदिती दवेसर ने अपने फार्म भरे। चैतन्य काश्यप एक बडे जुलूस के साथ फार्म भरने आए थे। हिम्मत कोठारी विरोधी माने जाने वाले तमाम नेता इस जुलूस में शामिल थे। काश्यप का फार्म भरवाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित व महापौर शैलेन्द्र डागा उनके साथ मौजूद थे। श्री काश्यप की उम्मीदवारी का जुलूस
स्टेशनरोड स्थित वीसाजी मेंशन से शुरु हुआ,जो कलेक्टोरेट पंहुच कर समाप्त हुआ। दूसरी ओर कंाग्रेस प्रत्याशी अदिती दवेसर ने भी कई समर्थकों के साथ फार्म भरा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुशीद अनवर,वासिफ काजी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा समेत अनेक नेता उनके साथ थे।
जिले भर के नेता पंहुचे
आखरी दिन फार्म भरने वालों में आलोट से भाजपा प्रत्याशी जीतेन्द्र गेहलोत,जावरा से भाजपा के बागी प्रत्याशी रुघनाथसिंह आंजना,इत्यादि अनेक नेताओं ने अपने फार्म भरे। इनमें से अनेक नेता अपने साथ बडी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम लेकर पंहुचे थे। आलोट के भाजपा प्रत्याशी जीतेन्द्र गेहलोत का फार्म भरवाने वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी भी कलेक्टोरेट पंहुचे थे। श्री कोठारी को कलेक्टोरेट की ओर जाते देख फिर से यह अफवाह चलने लगी कि वे निर्दलीय फार्म भरने आ गए है,लेकिन जल्दी ही स्थिति स्पष्ट हो गई।