December 29, 2024

जेल से रिहा होने पर भावुक हुए दयाशंकर सिंह, कहा- पहले बेटी से मिलूंगा, फिर आगे की लड़ाई लड़ूंगा

daya sing

महू 07 अगस्त(इ खबरटुडे)।दस दिन जेल काटने के बाद निलंबित बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह रविवार सुबह जेल से जमानत पर रिहा हो गए. जेल से बाहर आते ही बेटी और पत्नी के लिए वे भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं. दयाशंकर सिंह ने कहा कि पहले बीमार पत्नी और बेटी को देखूंगा तब कोई राजनीतिक बात करूंगा.

शनिवार को जमानत का फैसला आते ही दयाशंकर के समर्थक मऊ जेल पर जुटने लगे थे, देर रात रिहाई नहीं हुई तो कई समर्थकों ने जेल के बाहर ही रात गुजार दी. रविवार सुबह करीब आठ बजे दयाशंकर मऊ जेल से बाहर निकले, जेल के बाहर दयाशंकर के समर्थकों ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जेल से बाहर आने पर दयाशंकर ने आज तक से बातचीत की.

जानें दयाशंकर सिंह ने क्या-क्या कहा…
1. इस प्रकरण से मेरी बेटी, मेरी बूढ़ी मां और पत्नी काफी आहत हैं. बेटी पर मानसिक तौर पर असर पड़ा है, पहले मैं बेटी से मिलना चाहता हूं उसे गले लगाना चाहता हूं उसके बाद ही बात करूंगा.
2. अंदाजा नहीं था घटनाक्रम ऐसे बदलेगा और मैंने ऐसा कुछ कहा भी नहीं था.
3. जिन लोगों ने मेरी बेटी के साथ पत्नी के साथ और मां के साथ हजरतगंज चौराहे पर गाली गलौच किया वो आज खुलेआम घूम रहे हैं. मैं चाहता हूं कि उनकी भी गिरफ्तारी हो.
4. पहले बच्ची से मिल लूं, फिर आगे की लड़ाई लड़ूंगा.
5. बीजेपी के बारे में कोई भी बातचीत बाद में करूंगा.
6. नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुख्य आरोपी हैं. उन्हीं के नेतृत्व में मेरी छोटी बेटी जो 12 साल से कम उम्र की है, मेरी मां जो 80 साल की है, मेरी पत्नी और बहन के बारे में जो कहा और किया गया, ये सब नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में हुआ.
7. मुख्यमंत्री जी ने भी इसे माना लेकिन वो खुलेआम घूम रहे है, उन पर कोई कार्यवाई नहीं हुई है.

जेल से रिहा होते ही सबसे पहले मंदिर गए दयाशंकर सिंह
जेल से निकलने के बाद दयाशंकर सिंह सीधे महू के बन देवी मंदिर का रूख किया जहां दयाशंकर सिंह ने पूजा अर्चना की फिर सीधे लखनऊ के लिए निकले. रास्ते भर दयाशंकर सिंह का काफिला रुकता रहा. समर्थक जगह-जगह उनका स्वागत करते रहे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds