रतलाम

जिले में 21 सितंबर की सुबह तक औसत लगभग 64 इंच वर्षा दर्ज

रतलाम,21 सितंबर (इ खबर टुडे)। चालू मानसून सत्र में 21 सितंबर की सुबह 8.00 बजे तक जिले में औसत 64 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक जिले में मात्र साडे 30 इंच वर्षा दर्ज की गई थी।21 सितंबर की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान आलोट में 9 मिलीमीटर, जावरा में 5 मिलीमीटर, ताल में 7 मिलीमीटर, पिपलौदा में 8 मिलीमीटर, बाजना में 8 मिलीमीटर, रतलाम में 7 मिलीमीटर, रावटी में 22 तथा सैलाना में 18 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

Back to top button