जन शिकायतों के निराकरण की जानकारी नई वेबसाइट पर मिलेगी
भोपाल 22 अगस्त(इ खबरटुडे) आम जन की शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए जन शिकायत निवारण विभाग द्वारा वेबसाइट संचालित की जा रही है। नागरिकों से प्राप्त पत्रों को विभिन्न विभाग में निराकरण के लिए भिजवाया जाता है। नागरिक, शिकायतें दर्ज करने एवं अपने प्रकरण के निराकरण की अद्यतन स्थिति जानने के लिए वेबसाइट www.samadhan.mp.gov.in का उपयोग कर सकते हैं। पूर्व में यह वेबसाइट www.mpsamadhan.org थी। शिकायतकर्त्ता द्वारा पी जी क्रमांक डालकर दिए गए शिकायती पत्र के संबंध में अद्यतन जानकारी नई वेबसाइट www.samadhan.mp.gov.in पर ज्ञात की जा सकती है।
आधार को वोटर आई.डी. से जोड़ना आदि प्रतिबंधित
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आधार नम्बर को वोटर आई.डी. से जोड़ना, एकत्रित करना आदि प्रतिबंधित कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में जानकारी के प्रकाशन तथा प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। शासकीय विभागों से भी कहा गया है कि वे अपनी वेबसाइट से लिंक हटा लें। मतदाताओं से कहा गया है कि वे बीएलओ अथवा किसी भी अधिकृत व्यक्ति को वोटर आई.डी. से जोड़ने के लिये अपना आधार नम्बर नहीं दें।