mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

चरित्र शंका में पति ने चाकू से हमला कर की पत्नी की हत्या

रतलाम 22 फरवरी (इ खबरटुडे)।औद्ययोगिक थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में आज सुबह करीब ९बजे चरित्र शंका को लेकर पत्नी से विवाद कर रहे युवक ने बंद कमरे में चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने पत्नी का गला रेतने के बाद उसके सीने पर चार वार और पेट के दाहिने तरफ भी चाकू मारा। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई।युवती की आवाज सुनकर जब घरवालो ने दरवाजा तोडा तो सबके के होश उड़ गये। लोगो ने आरोपी पति को पीड़ते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अभी शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सज्जनमील रोड अम्बेडकर नगर निवासी आशा बाई (24) पति बल्लू लुहार की शादी को करीब ३ साल हुए है। उसके संतान नही है। चरित्रशंका को लेकर पति बल्लू पूर्व में भी मारपीट करता था।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पिछले छ-सात माह से युवती पीहर नीमच में ही रह रही थी। ससुराल और समाजजन की समझाइश के बाद दो -तीन माह पहले ही ससुराल आई थी। उसके बाद भी पति चरित्र शंका को लेकर विवाद करता था। इसी के]चलते युवती ने तंग आकर आज सुबह पीहर जाने की तैयारी कर ली थी। इस पर पति ने विवाद कर लिया और घर के एक कमरे में लेजाकर कर उसकी चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Back to top button