November 23, 2024

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल,6 मई(इ खबरटुडे)। मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने आगामी अक्टूबर माह में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की विभागवार समीक्षा बैठकें लेना प्रारंभ की हैं। इस क्रम में आज मुख्य सचिव ने सूचना प्रौद्योगिकी और नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

उल्लेखनीय है कि इंदौर में 8 से 10 अक्टूबर 2014 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन प्रस्तावित है। मुख्य सचिव ने प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश के संबंध में संबंधित एजेन्सियों द्वारा की जा रही तैयारियों की आज की बैठक में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। बैठक में प्रमुख सचिव वाणिज्य, उद्योग और रोजगार एवं ऊर्जा मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन और विकास और आवास एवं पर्यावरण एस.एन मिश्रा और सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग हरिरंजन राव के साथ ही संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

मुख्य सचिव ने विभागवार तैयारियों की समीक्षा गत सप्ताह प्रारंभ की है। पूर्व में कृषि एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है। बुधवार, 7 मई को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

You may have missed