mainमध्य प्रदेश

Bonus on wheat: गेहूं पर 175 रूपये का सरकार ने दिया बोनस, किसानों ने किया डांडिया नृत्य

Bonus on wheat: The government has given a bonus of 175 rupees on wheat, and farmers performed the dandiya dance.

Bonus on wheat: सरकार ने किसानों को गेहूं पर बोनस देकर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की तरफ से गेहूं पर प्रति क्विंटल 175 रुपए का बोनस दिया जाएगा। इसकी घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा का किसानों ने स्वागत किया है और कहा है कि किसानों को उनकी फसल के उचित दाम मिल सकेंगे। रविवार को किसानों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद किया और उनको समान स्वरूप हल देखकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इस दौरान किसानों ने डांडिया नृत्य पेश कर खुशी जताई। आपको बता दे कि रविवार को जिले के चंदेरी, रामाखेड़ी, भोजनगर, लसूडियाखास, भंडेली, बिलकिसगंज, लसुडिय़ा धाकड़, विशनखेड़ा, लसुडिय़ा, आलमपुरा, खेड़ली सहित कई गांव के किसान मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भोपाल पहुंचे थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश का किसान खुशहाल हो, उसकी फसल का उचित रेट मिले। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को मध्यप्रदेश सरकार बढा रहीं हैं। सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक योजना चलाई जा रही हैं।

15 मार्च से शुरू होगी गेहूं खरीद

मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद की तिथि में बदलाव किया हैं। पहले गेहूं की खरीद 1 मार्च से होनी थी, लेकिन अब इसको बढाकर 15 मार्च कर दिया हैं। इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग से गेहूं का उपार्जन किया जाएगा।

Back to top button