रतलाम

कोर्ट परिसर में चाकूबाजी से हडकम्प

रतलाम,19 फरवरी(इ खबरटुडे)। जिला न्यायालय परिसर में बुधवार शाम को उस समय हडकम्प मच गया,जब सीजेएम कोर्ट के बाहर एक युवक को चाकू मारे जाने की खबर फैली। हांलाकि युवक को चाकू कोर्ट परिसर में बने केन्टीन में मारा गया था। चाकूबाजी के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,शाम करीब साढे चार बजे कोर्ट केन्टीन में चाय पीने गए अंकित पिता अशोक पीटर 25 नि.रेलवे कालोनी नागदा पर शैरानीपुरा निवासी इलियास उर्फ इल्ला शैरानी से चाकू से हमला कर दिया। इलियास ने अंकित के पैर पर चाकू से दो वार किए,जिससे उसके पैर से खून बहने लगा। अपने आपको हमले से बचाने के लिए अंकित कोर्ट परिसर के भीतर की ओर भागा और सीजेएम कोर्ट के बाहर जाकर बैठ गया। इसी वजह से यह खबर फैल गई कि सीजेएम परिसर के बाहर चाकूबाजी हुई है। इधर अंकित पर हमला करने वाला इलियास मौके से फरार हो गया। न घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिसबल न्यायालय परिसर में पंहुच गया। घायल अंकित को फौरन जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चाकूबाजी की घटना से न्यायालय परिसर में हडकम्प मच गया।
पुलिस ने आरोपी इलियास के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।

Back to top button