November 17, 2024

Amit Shah Road Show: ऐसा रोड शो जिंदगी में नहीं देखा … बंगाल में दीदी पर गरजे अमित शाह,’जय श्रीराम’ के नारे लगे

कोलकाता,20 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah Road Show ने रविवार को अपने बंगाल दौरे के दूसरे दिन बीरभूम जिले में रोड शो किया। बड़ी संख्या में उमड़े जनसैलाब के सामने अमित शाह ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा रोड शो नहीं देखा है। इसके साथ ही, शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी खूब निशाना साधा।

बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर गए अमित शाह ने कहा, ”आज का जैसा रोड शो मैंने पहले कभी नही देखा। यह रोड शो बंगाल की जनता का नरेंद्र मोदीजी के प्रति विश्वास को दिखाता है। यह जनता का ममता दीदी के प्रति गुस्से का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि बंगाल में जो परिवर्तन होने वाला है, वह विकास के लिए है और इसे आगे ले जाएगा। यह परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने और राजनीतिक हत्याओं को रोकने के लिए हो रहा है।

शाह ने कहा, ”बीजेपी जहां भी सत्ता में आई है, राज्य विकास की राह पर चला है। वहीं, बंगाल विकास की राह से दूर हट गया है।” केंद्रीय गृह मंत्री शाह के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। इस दौरान उन्होंने ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए। पूरे रोड शो में काफी देर तक ‘जय श्रीराम’ के नारे गूंजते रहे।

बाउल गायक के घर किया शाह ने लंच

बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने बाउल गायक के परिवार के साथ लंच किया। इस दौरान, बीजेपी नेता दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय समेत आदि मौजूद थे। शाह समेत बीजेपी नेताओं ने गायक से संगीत भी सुना। वहीं, इससे पहले शाह बीरभूम के शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय गए, जहां उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, अमित शाह ने स्टेडियम रोड पर हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्किल तक बोलपुर में रोड शो किया।

शुभेंदु अधिकारी ने थामा था बीजेपी का दामन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार में कद्दावर नेता रहे शुभेंदु अधिकारी ने आखिरकार शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया था। अमित शाह की पशिम मेदिनीपुर के मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में एक सार्वजनिक रैली में 11 विधायक, एक संसद सदस्य और एक पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए थे। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व नेता शुभेंदु अधकारी पार्टी में शामिल होने वाले विधायकों में से थे। राज्य विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भाजपा में शामिल हुए अन्य विधायकों में तापसी मोंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता, दीपाली विश्वास, सुकरा कुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बानसरी मैती शामिल थे।

You may have missed