December 24, 2024

कलेक्टर व्दारा बीआरसीसी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

रतलाम 23 मई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने आज प्रात: बीआरसीसी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की मेपिंग,स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत सर्वे कार्य, प्रवेश लेने वाले बच्चों की ऑनलाईन प्रविष्टि की समीक्षा की। साथ ही अध्ययनरत सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ¬ पुस्तक वितरण,गणवेश एवं पात्र बच्चों को सायकिल वितरण संबंधी कार्यों की भी समीक्षा की गई। आकस्मिक निरीक्षण के समय सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर भी उपस्थित थे।
कलेक्टर डा.गोयल ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एस.एस.एस.एम.अन्तर्गत बच्चों की मेपिंग एवं स्कूल चले हम अभियान-2014 के अंतर्गत सर्वे कार्य तथा कक्षा पहली, 6 ठी एवं 9 वीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों की ऑनलाईन प्रविष्टि की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त बच्चों की ऑनलाईन प्रविष्टि का कार्य एक जून 2014 के पूर्व अनिवार्य रूप से किया जाए। कलेक्टर ने बच्चों की मेपिंग कार्य की विकासखण्डवार समीक्षा की। सैलाना,जावरा एवं रतलाम विकासखण्डों की मेपिंग की प्रगति कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे तीन दिवस में सौ फीसदी करवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने प्रभारी आयुक्त नगर पालिक निगम रतलाम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि जिन बच्चों की एस.एस.एस.एम.आई.डी.नहीं बनी है उनकी संबंधित एजेंसी से तीन दिवस में आई.डी.तैयार करवाकर बी.आर.सी.सी.को उपलब्ध कराएं। उक्त कार्यवाही जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से करवाने के निर्देश भी दिए गए।
डा. गोयल ने निर्देश दिए कि कक्षा पहली से बारहवी तक अध्ययनरत समस्त बच्चों को नि:शुल्क पाठ¬ पुस्तक वितरण के लिए विकासखण्ड से पुस्तकें शाला स्तर पर 10 जून 2014 के पूर्व अनिवार्यत:उपलब्ध कराएं। साथ ही जो पुस्तकें डिपो से प्राप्त नहीं हुई है उनके लिए आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं डिपो प्रबंधक पाठ¬ पुस्तक निगम को तत्काल फेक्स भेजने के लिए कहा गया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देशित किया कि कक्षा पहली से आठवी तक अध्ययनरत बच्चों को गणवेश एवं पात्र बच्चों को सायकिल वितरण हेतु राशि एसएमसी के खातों में 10 जून 2014 के पूर्व जारी करने की कार्यवाही की जाए तथा स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत शत-प्रतिशत बच्चों का शाला में नामांकन करवाना भी सुनिश्चित करे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds