November 24, 2024

कलेक्टर ने निर्वाचन व्यवस्थाओं के लिए सीईओ जनपद को किया पाबंद

ट्रिपल एसएम की बैठक आयोजित

रतलाम 5 जनवरी 2015 (इ खबरटुडे)। कलेक्टे्रट सभाकक्ष में आयोजित ट्रिपल एसएम की बैठक में जनसुनवाई,समाधान आनलाईन एवं अन्य शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। निराकरण के पश्चात जानकारियों को साफ़टवेयर में अपलोड कराने को निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर डा.संजय गोयल ने आगामी पंचायतराज निर्वाचन में मतदान केन्द्रों एवं मतदान दलों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पाबंद किया।
कलेक्टर डा.गोयल ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर शाम के समय पर्याप्त मात्रा में रोशनी के लिए दो-दो पेट्रोमेक्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में पंच एवं सरपंच के लिए किए जाने वाले मतदान हेतु आवश्यक मतपत्रों की सफाई कार्य की समीक्षा की गई। साथ ही सामग्री वितरण केन्द्र पर पहुंचाई जाने वाली सामग्री की तैयारियों बाबत भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर डा.गोयल ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था के साथ ही भोजन व्यवस्था एवं सोने के लिए रजाई गद्दो के इंतजाम के लिए सचिव की जिम्मेदारी तय करते हुए सभी प्रबंध सुनिश्चत करने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पाबंद किया।
बैठक में आलोट क्षेत्र के पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर ईव्हीएम प्रभारी श्री गिरिजेश शर्मा की सहायता के लिए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आलोट को तैनात करने के निर्देश कलेक्टर डा.गोयल ने दिए।
बैठक में एडीएम श्री कैलाश वानखेडे ने कहा कि पंचायत निर्वाचन में सभी अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करना होगा ।कोई भी अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकता है।गडबडी होने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
यूरिया पर्याप्त मात्रा में,कोई कमी नहीं
बैठक में कलेक्टर डा.संजय गोयल द्वारा जिले में यूरिया की मांग एवं आपूर्ति संबंधी समीक्षा की गई।बैठक में सहकारिता विभाग श्री कावडकर ने बताया कि जिले में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।किसानों को उनकी मांग एवं आवश्यकतानुसार यूरिया सोसायटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके अतिरिक्त पावती प्रस्तुत करने पर नगद में भी चार बोरी यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।उप संचालक कृषि श्री सी.के.जैन ने बताया कि डबल लाक केन्द्रों पर 1192 मेटि्रक टन यूरिया उपलब्ध है और अगले सप्ताह में एक रेक और जिले को प्राप्त हो रहा है।

You may have missed