January 24, 2025

एएसपी प्रशान्त चौबे इन्दौर स्थानान्तरित,रतलाम के पांच डीएसपी भी बदले

प्रदेश के 96 डीएसपी तथा 57 एडीशनल एसपी स्थानान्तरित

भोपाल/रतलाम,24 दिसम्बर( इ खबरटुडे)। राज्य शासन ने राज्य पुलिस सेवा केdr-choube 96 अधिकारियों की स्थानान्तरण सूचि जारी की है। रतलाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशान्त चौबे को इन्दौर एएसपी बनाया गया  है। जबकि जिले पांच डीएसपी अन्यत्र स्थानान्तरित किए गए हैं।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,जावरा एसडीओपी केके व्यास को डीएसपी आजाक शाजापुर भेजा गया है, उनके स्थान पर एसडीओपी सुसनेर दयाराम माले को भेजा गया है। वहीं आजाक डीएसपी ओपी शर्मा को एसडीओपी सुसनेर बनाया गया है। सैलाना एसडीओपी यशपालसिंह ठाकुर को डीएसपी महिला खरगौन भेजा गया है। 24 वीं बटालियन जावरा के उपसेनानी ओएस सिसौदिया को पीटीसी इन्दौर भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय के डीएसपी मानसिंह चौहान को डीएसपी रतलाम बनाया गया है।

You may have missed