mainदेश-विदेश

America: अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको पर लगाया 25% टैरिफ, शेयर मार्केट में आया भुंचाल

America: The U.S. imposed a 25% tariff on Canada and Mexico, causing a stir in the stock market.

Ameriki tariff update: अमेरिका ने आज से कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बाद कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिला। अमेरिकी शेयर बाजार (Ameriki share market) में टैरिफ बढ़ाने के बाद बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

पाठकों को बता दें कि अमेरिकी देश ने कनाडा और मेक्सिको के अलावा कई अन्य देशों पर भी टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिका के S&P 500 इंडेक्स में 2% तक गिरावट देखी गई। ज्ञात हो कि ट्रम्प ने कनाडा और मैक्सिकोबार आज मंगलवार (4 मार्च ) से बढ़ाए हुए टैरिफ को लागू करने ऐलान किया है।

कनाडा और चीन ने किया जवाबी टैरिफ का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले अमेरिकी सरकार नेफरवरी में चीन पर भी लगाए गए 10% टैरिफ को बढ़ाकर 20% करने का ऐलान किया था।

कनाडा और चीन ने भी अमेरिका द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ का विरोध किया है। दोनों देशों ने अमेरिका की फैसले के विरोध में जवाबी टैरिफ का ऐलान किया है। जिसके चलते कनाडा अगले 21 दिनों में 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुका है। कनाडा इसकी शुरुआत मंगलवार 4 मार्च से 30 अरब डॉलर के आयात पर टैरिफ से से करने जा रहा है। वहीं चीन आज से दिन बाद अमेरिका पर 10% और 15% टैरिफ 10 मार्च से लगाने का ऐलान कर चुका है।

अमेरिका के इन उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ

अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने के फैसले के बाद चीन ने भी अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
अमेरिका के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स जैसे मक्का, कपास, सोया और गेहूं पर 15% टैरिफ लगाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा समुद्री खाद्य पदार्थ, फल, पोर्क, बीफ,
सब्जियां और डेयरी उत्पादों पर 10% टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया गया है।

Back to top button