December 25, 2024

इ खबर टुडे की अपील: “लोकतंत्र मजबूत बनाकर, भारत का उत्थान करें,आओ चले हम मतदान करे “

GBWA-20181128164015

इ खबर टुडे के सभी पाठक मतदान को अभिप्रेरित करने हेतु अपनी सेल्फी हमे भेजिए -इ खबर टुडे आपकी सेल्फी को दिखायेगा अपने वेब पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल पर

इस नम्बर पर भेजे सेल्फी- 9977332263

जाति-धर्म की तोड़ दीवारें, आओ हम मतदान करें॥
चोर-उचक्के-बाहुबली जो, उनसे हमें न डरना है।
शिक्षित जो सुख-दुःख में शामिल, ऐसे प्रतिनिधि चुनना है।
गाँव-गाँव अरु शहर-शहर में, घर-घर जन अभियान करें।
जाति-धर्म की तोड़ दीवारें, आओ हम मतदान करें॥
कोई हमको लालच दे गर, नहीं जाल में फँसना है।
अपनी बुद्धि-विवेक-ज्ञान से, उत्तम निर्णय करना है।
अमन-चैन के फूल खिलाकर, मनमोहक उद्यान करें।
जाति-धर्म की तोड़ दीवारें, आओ हम मतदान करें॥
मंदिर-मस्जिद वाला मुद्दा, पांच साल में उठता है।
भूत सियासी बड़ा भयंकर, शीश सभी के चढ़ता है।
विकट समस्या इसका कोई, सीधा सरल निदान करें।
जाति-धर्म की तोड़ दीवारें, आओ हम मतदान करें॥
संसद की महती गरिमा को, तार-तार जो करते हैं।
लोकतंत्र के मंदिर में जो, नंगा नर्तन करते हैं।
उन्हें नहीं हम जाने देंगे, शपथ सहित ऐलान करें।
जाति-धर्म की तोड़ दीवारें, आओ हम मतदान करें॥

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds