February 2, 2025

आज 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे पेमा खांडू, कैबिनेट में होंगे 12 सदस्य

pema khadu
अरुणाचल,17जुलाई (इ खबरटुडे)।अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू रविवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 12 सदस्यों वाले नए कैबिनेट का भी शपथ ग्रहण होगा. कांग्रेस की ओर से राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल ने रजामंदी दे दी है.

शनिवार को नहीं हुआ था फ्लोर टेस्ट
इससे पहले शनिवार को फ्लोर टेस्ट नहीं हो सका. क्योंकि मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तुकी को दोपहर 1 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करना था. उनके इस्तीफे के बाद पेमा खांडू कांग्रेस विधायक दल के नए नेता चुने गए. खांडू को 44 विधायकों ने समर्थन दिया है.
इस्तीफा देते हुए नबाम तुकी ने कहा कि अब राज्य को युवा नेतृत्व की जरूरत है. इसके पहले उन्होंने सुबह 9 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई. जिसमें कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी. कांग्रेस के 20 बागी विधायकों ने संकेत दिए थे कि पार्टी अगर नेतृत्व बदलती है, तो वो पार्टी में वापस लौट सकते हैं.
कार्यकारी राज्यपाल ने मंजूर किया तुकी का इस्तीफा
इस्तीफा देने के बाद नबाम तुकी विधायक दल के नए नेता पेमा खांडू के साथ कार्यकारी राज्यपाल तथागत रॉय से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल के साथ दोनों की कुछ देर तक बातचीत हुई. इसके बाद कार्यकारी राज्यपाल तथागत रॉय ने नबाम तुकी का इस्तीफा मंजूर कर लिया.

You may have missed