November 21, 2024

अभ्यर्थियों ने 17 अप्रैल तक 30 लाख से अधिक राशि खर्च की

उज्जैन 17 अप्रैल(इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत उज्जैन आलोट संसदीय सीट के लिये चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों ने 17 अप्रैल 2014 तक कुल 30 लाख 48 हजार 693 रूपये की राशि खर्च की है।  इनमें भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी प्रो. चिन्तामण मालवीय ने 10 लाख 80 हजार 223 रूपये, इंडियन नेशनल काँग्रेस के अभ्यर्थी प्रेमचंद गुड्डू ने 16 लाख 21 हजार 570 रूपये, बहुजन समाज  पार्टी के अभ्यर्थी  रामप्रसाद जाटवा ने 48 हजार 500 रूपये, बहुजन संघर्ष दल के अभ्यर्थी अनिल पाले ने 41 हजार 750 रूपये, आम आदमी पार्टी की अभ्यर्थी श्रीमती अनिता हिंडोलिया ने 1 लाख 36 हजार रूपये, बहुजन मुक्ति पार्टी के अभ्यर्थी  नंदलाल चौहान ने 12 हजार 500 रूपये और प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के अभ्यर्थी इंजिनियर ब्राजमोहन मालवीय ने 12 हजार 500 रूपये व्यय किये है।
इसी प्रकार जय महाभारत पार्टी के अभ्यर्थी  भँवरलाल तूफान ने 45 हजार रूपये, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के अभ्यर्थी राधेश्याम पंवार ने 12 हजार 500 रूपये और निर्दलीय  अशोक ने 13 हजार 150 रूपये,  लालचंद गोमे ने 12 हजार 500 रूपये तथा सुरेन्द्र मेहर ने 12 हजार 500 रूपये चुनाव प्रचार में खर्च किये हैं।

17 अप्रैल तक विभिन्न राजनैतिक दलों ने
8 लाख से अधिक की राशि खर्च की

आम चुनाव के तहत प्रमुख राजनैतिक दलों ने 17 अप्रैल 2014 तक 8 लाख 39 हजार 861 रूपये राशि चुनाव प्रचार में खर्च की है।  इसमें भारतीय जनता पार्टी ने 1 लाख 1 हजार 500 रूपये, इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 6 लाख 60 हजार 361 रूपये, बहुजन समाज पार्टी ने 6 हजार रूपये और आम आदमी पार्टी ने 72 हजार की राशि प्रचार के अंतर्गत व्यय की है।

You may have missed