Heavy Rain in MP: खरगोन में उफनती नदी में गिरा युवक, मंदसौर में नाले में बहे मां-बेटा, खंडवा में स्कूल बंद
भोपाल,19जुलाई(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। नर्मदा-ताप्ती क्षिप्रा समेत कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते नदी के किनारे पर बसे क्षेत्रों और निचली बस्तियों में जलप्लावन की स्थिति बनी हुई है।
नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं, जिसके चलते डैम से लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते नर्मदापुरम शहर के पास बांद्राभान में नर्मदा नदी में मिलता है। इससे हरदा, देवास, सीहोर, खरगोन, बड़वानी के पास नदी किनारे बसे गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
उफनती नदी में गिरा युवक
खरगोन जिले में 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के राजपुरा में उफनती नदी के पास पैर फिसलने से एक युवक की बाढ़ में बहने से मौत हो गई।करीब 2 किमी दूर जाकर ग्रामीणों ने युवक को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। युवक किराने का सामान लेने गांव की दुकान पर गया था, इसी दौरान पास में बह रही छोटी नदी के किनारे पर उसका पैर फिसल गया और बह उफनती नदी में गिर गया। झिरन्या नदी से उसकी लाश निकाली गई। मृतक का नाम कनिया भास्कर था।
उफनाए नाले में मां-बेटा बहे, उज्जैन में बोलेरे बही
मंदसौर में उफनाए नाले को पार करते समय बाइक सवार मां-बेटा ह गए। बेटे को किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया लेकिन हादसे में मां की मौत हो गई। वहीं, उज्जैन के महिदपुर में बोलेरो बह गई। किसी तरह बोलेर में सवार तीन लोगों को बचा लिया गया।
भोपाल में गड्ढे में डूबे बच्चों की मौत
राजधानी भोपाल में भी बारिश का कहर जारी है, जहां भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव के हालात हैं तो वहीं, बैरसिया क्षेत्र में घर के पास बने बरसाती गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम का है। बताया जा रहा है कि बच्चे खेलते समय फिसलकर गड्ढे में गिर गए थे। मृतकों की पहचान 13 साल के सेटू जाटिव पिता रामचरण और 12 साल के राजवीर पिता ज्ञानसिंग के रूप में की गई है। लगातार बारिश से भोजताल का जलस्तर 1664.85 फीट तक पहुंच गया। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 है।