mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Film Festival : युवा निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की फिल्म “एहसास” उज्जैन फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित

रतलाम,06 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शहर के युवा फिल्म निर्देशक और निर्माता हरीश दर्शन शर्मा की शार्ट फिल्म “एहसास” “को उज्जैन फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया है। इस बात की जानकारी श्री शर्मा को फिल्म फेस्टिवल आयोजनकर्ताओं द्वारा भेजे गए इ मेल संदेश से मिली है। उल्लेखनीय है कि हरीश दर्शन शर्मा की यह लगातार तीसरी फिल्म है जो कि लगातार राष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल्स में चयनित हुई है। इससे पहले उनकी “स्ट्रीट सिंगर” और “बेखबर” दो शार्ट फिल्मे भी फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हो चुकी है।

उज्जैन फिल्म फेस्टिवल भारतीय चित्र साधना द्वारा आयोजित किया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल है। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 9 और 10 अप्रैल को होगा। इस वर्ष के उज्जैन फिल्म फेस्टिवल में दो सौ बीस से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। जिनमेंं से मात्र 45 फिल्मों को प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि हरीश दर्शन शर्मा की शार्ट फिल्म “एहसास” महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म जैसे वर्जित विषय पर आधारित है। इस फिल्म को समीक्षकों की का्रफी सराहना मिली है। “एहसास” फिल्म उज्जैन फिल्म फेस्टिवल से पहले खजुराहो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और सिनेवियोग फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित होकर सराहना बटोर चुकी है। इस लिहाज से यह फिल्म सफलता की हैट्र्कि लगा चुकी है।

Back to top button