January 23, 2025

रतलाम के विशाल पाठक अकेले निकले सावरिया जी के पैदल यात्रा पर, मित्रो ने स्वागत कर शुभ यात्रा की दी शुभकामना : देखिये वीडियो

WhatsApp Image 2024-09-01 at 1.39.58 PM

रतलाम 01 सितंबर (इ खबर टुडे ) रतलाम के विशाल पाठक शनिवार को अपने निवास स्थान से पैदल सांवलिया सेठ मंडफिया के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर दो बत्ती स्थित इ खबर टुडे के कार्यालय पर परिजनों और मित्रो द्वारा उन्हें विदाई दी गई।

जानकारी के अनुसार डोगरे धाम निवासी विशाल पिता राजेंद्र पाठक लम्बे समय से अपने निवास स्थान से सांवलिया सेठ मंदिर पैदल यात्रा करना चाहते थे। लेकिन दैनिक कार्यो के चलते कई बार नहीं जा सके। वही गुरुवार को उन्होंने अपने मित्रो को बताया कि शनिवार को वह अकेले सांवलिया सेठ के लिए रवाना हो रहे है। जिस पर सभी मित्रो ने भी हौसला बढ़ाया। उसके बाद विशाल जाने की तैयारी शुरू करते हुए सभी जरुरी सामग्री बेग में एकत्रित कर शनिवार को रवाना हुए।

इस अवसर दो बत्ती स्थित इ खबर टुडे के कार्यालय पर सुबह 10 बजे उनकी पत्नी चेतना पाठक बेटे जतीन समेत मित्र पत्रकार किशोर सिलावट ,विवेक राही ,चांदी व्यवसाई सचिन सोनी एवं रितेश सोनी ने विशाल पाठक को मिष्ठान खिलाकर और माला पहनाकर विदाई दी।

You may have missed