EVM हैक करने वाला वायरल वीडियो फर्जी, चुनाव आयोग ने कराया प्रकरण दर्ज
मुंबई,01 दिसंबर(इ खबर टुडे)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद कुछ विपक्षी दलों की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अब चुनाव आयोग ने विपक्ष के दावों को खारिज कर दिया है। वहीं EVM पर विपक्ष के सवालों के बीच एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को EVM में कथित हेरफेर की योजना बनाते हुए देखा जा सकता है।
इसके बाद महाराष्ट्र सीईओ के कार्यालय ने एक बयान में कहा, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया था जहां एक व्यक्ति महाराष्ट्र चुनावों में ईवीएम को अलग करके ईवीएम को हैक करने और छेड़छाड़ करने के झूठे, आधारहीन और निराधार दावे कर रहा है। इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर मुंबई साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
महाराष्ट्र चुनाव ऑफिस ने किया खंडन
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक बयान जारी किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में आयोग की तरफ से कहा गया है कि यह दावे बिल्कुल निराधार, झूठे और अप्रमाणित हैं। मुंबई साइबर पुलिस ने इस वीडियो में दिखाए गए शख्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।