December 24, 2024

Politics: विजयवर्गीय बोले- मैं राष्ट्रीय महामंत्री, आप सब मुझे हल्के में लेते हैं, जबकि मैं बड़ा आदमी हूं

kelash vijayvargiy

इंदौर,22दिसंबर(इ खबर टुडे)। इंदौर के एक नंबर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते कैलाश विजयवर्गीय ने खुद के राजनीतिज्ञ भविष्य को लेकर फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय महामंत्री हैं और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। मैं विधायक भी हूं, आप सब मुझे हल्के में लेते हैं, जबकि मैं बड़ा आदमी हूं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव 26 दिसंबर को इंदौर आ रहे है। उनके आगमन की तैयारियों के सिलसिले में उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली और मीडिया से भी मुखाबित हुए। सरकार में उनकी भूमिका से जुड़े सवाल पर विजयवर्गीय ने मुस्कुराते हुए यह कहा कि वे अभी भी बड़ी भूमिका में है और राष्ट्रीय महामंत्री है।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि वे सिर्फ विधायक बनने नहीं आए हैं। संसद में उप-राष्ट्रपति की मिमिक्री के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्तियों की मिमिक्री करना शर्मानाक है। राहुल गांधी मिमिक्री का वीडियो बना रहे थे।

वे खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानते हैं। लेकिन वे एमपी बनने के लायक भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जनता गंभीरता से नहीं लेती है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में प्रियंका ने वार्ड-17 में रोड शो किया था, लेकिन उस वार्ड से भी कांग्रेस हार गई।

दो किलोमीटर का होगा रोड शो
विजयवर्गीय ने कहा कि बैठक में तय हुआ है कि बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक दो किलोमीटर लंबाई में मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो होगा। जगह-जगह स्वागत मंच लगाए जाएंगे। रोड शो दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री इंदौर से जुड़े प्रोजेक्टों पर जनप्रतिनिधियों व अफसरों से चर्चा करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds