December 24, 2024

Eat right station : उज्जैन रेलवे स्टेशन को ‘ईट राइट स्‍टेशन’ घोषित, अधिकारियों ने जताई खुशी

2022-11-25

उज्जैन, 24नवंबर(इ ख़बर टुडे/ब्रजेश परमार)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन स्‍टेशन को ‘ईट राइट स्‍टेशन’ प्रमाणन भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा घोषित किया गया है। यह प्रमाण 15 नवम्‍बर, 2024 तक मान्‍य रहेगा। ‘ईट राइट स्‍टेशन’ प्रमाणन प्राप्‍त करने वाला उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन रतलाम मंडल का प्रथम रेलवे स्‍टेशन है तथा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा 5 स्‍टार रेटिंग प्रदान की गई है। उज्जैन स्टेशन पर जानकारी सामने आने पर सभी अधिकारियों ने एक दुसरे को बधाई देकर इस उपलब्धि पर खुशी जताई।

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ‘ईट राइट स्‍टेशन’प्रमाणन उन स्‍टेशनों को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार प्रदान करने में मानक स्‍थापित करते हैं। ‘ईट राइट’ भारत सरकार का एक ऐसा अभियान है जिसमें सभी भारतीयों को सुरक्षित एवं स्‍वस्‍थ भोजन सुनिश्चित कर देश की खाद्य प्रणाली को बदलना है। इसकी टैग लाइन ही है- सही भोजन, बेहतर जीवन।

उज्‍जैन स्‍टेशन पर भी ‘ईट राइट स्‍टेशन’ प्रमाणन के लिए उज्‍जैन स्‍टेशन पर विभिन्‍न मापदंडों जैसे प्‍लेटफार्म, स्‍टेशन परिसर, विभिन्‍न स्‍टॉलों की साफ-सफाई एवं स्‍वच्‍छता, सिंगल यूज प्‍लास्टिक का उपयोग नहीं करना, खाद्य सामग्री के लिए पेपर का उपयोग नहीं करना, खाने के सामान बनाने के लिए उपयोग होने वाले सामान जैसे मसाले, नमक आदि ब्रांडेड होने चाहिए, सभी खाद्य सामानों पर एक्‍सपायरी डेट लिखी होनी चाहिए, वेंडरों द्वारा गलब्‍स इस्‍तेमाल करने एवं उनका पुलिस सत्‍यापन, पीने के लिए शुद्ध पानी की सुविधा, सूखे एवं गीले अपशिष्‍ट के लिए उचित मात्रा में डस्‍टबिन की उपलब्‍धता आदि कई पहलुओं की जांच की गई तथा जांच अधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर उज्‍जैन स्‍टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा स्‍टेशन को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन ने बताया कि स्टेशन के सभी स्टाल पर नियमानुसार कार्रवाई हमारे फूड सेफ्टी आफीसर आर सी शर्मा के नेतृत्व में की गई जिसका सफल परिणाम सामने आया है। उज्जैन देश के पर्यटन के नक्शे पर उभरकर सामने आया है ऐसे में उज्जैन स्टेशन की यह उपलब्धि रेलवे के साथ ही यात्रियों एवं शहर वासियों के मायने रखती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds