UIDAI ने स्कूलों को चेताया, प्रवेश के लिए आधार जरूरी नहीं
नई दिल्ली,25 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने मंगलवार को स्कूलों को चेताते हुए कहा कि 12 अंकों की आधार संख्या को प्रवेश की पूर्व शर्त नहीं बनाया जा सकता। ऐसा करना सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश की अवमानना होगी।
यूआइडीएआइ ने यह चेतावनी ऐसे समय जारी की है जब दिल्ली के 1,500 निजी स्कूलों में नर्सरी और प्रवेश स्तर की कक्षाओं में एडमिशन शुरू हुए हैं।
ऐसी रिपोर्ट्स मिली हैं कि प्रवेश के लिए कुछ स्कूल अनिवार्य तौर पर आधार की मांग कर रहे हैं। यूआइडीएआइ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजय भूषण ने कहा, ‘यह सही नहीं है। यह कानून के प्रावधानों के मुताबिक नहीं है।
बच्चों का स्कूल में प्रवेश और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आधार को पूर्व शर्त नहीं बनाया जा सकता।’ यूआइडीएआइ ने स्कूल अधिकारियों और उनके प्रबंधन से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि आधार के अभाव में किसी बच्चे को प्रवेश से वंचित नहीं किया जाए।
अजय भूषण ने कहा, ‘स्कूलों को बिना आधार बच्चों को प्रवेश देना चाहिए और प्रवेश के बाद उन्हें आधार प्रदान करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करना चाहिए।’