mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Death from Lightning : तेज बारिश का कहर,आकाशीय बिजली गिरने से जिले में एक महिला व एक पुरुष की मौत

तलाम,10 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दिनों से जारी तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।। बीते दो दिनों में दो अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,रिंगनोद थाना क्षेत्र के ग्र्राम सेतपुर के पास एटलेन प्रोजेक्ट पर काम करने वाला राधा किशन पिता पीरुलाल माली 30 वर्ष नि.बेगमपुरा जावरा एटलेन पर काम कर रहा था। शाम करीब छ: बजे अचानक आकाश में बिजली चमकी और यह बिजली सीधे राधाकिशन पर गिरी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रिंगनोद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है।
आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्र्राम खान्दनपाडा में हुई,जहां मीराबाई पति ईश्वरलाल निनामा 40 बिजली का शिकार बन गई। मीराबाई पर बुधवार रात करीब साढे आठ बजे बिजली गिरी जिसकी सूचना पुलिस को गुरुवार को मिल पाई।

Back to top button