mainकारोबार

Atal Pension Yojana : अब हर महीनें मिलेगी 5,000 रूपए पेंशन, जान ले इस योजना का कैसे ले सकते हैं फायदा? ये है आसान प्रोसेस

Atal Pension Yojana : अब हर महीनें मिलेंगे 5,000 रूपए पेंशन, जान ले इस योजना का कैसे ले सकते हैं फायदा? ये है आसान प्रोसेसआकर आप बुढ़ापे को लेकर चिंता में रहते है। लेकिन कई ऐसी योजनएं है जो आपकी उम्र भर की समस्याओं को भी ख़त्म कर सकती है।


ऐसी ही एक योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे है। जिस से आपका बुढ़ापा मौज में कटने वाला है। जी हाँ अटल पेंशन योजना (एपीवाई) उन भारतीयों के लिए एक पेंशन योजना है जो आयकर के दायरे में नहीं आते हैं।

इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु तक अपना योगदान देकर वे वृद्धावस्था में हर महीने मिलने वाली पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं। एपीवाई के तहत पेंशन 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक ली जा सकती है।

कितनी पेंशन मिलेगी,
यह आपके इन्वेस्ट पर निर्भर करता है। यदि आपकी आयु 18 से 40 वर्ष है और आप करदाता नहीं हैं तो आप भी इस योजना के तहत पंजीकरण करा सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के लिए कैसे करें आवेदन

आप अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक जाना होगा और फॉर्म भरना होगा। अच्छी बात ये भी है की आप नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Atal Pension Yojana अप्‍लाई करने का तरीका
1. पहले https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां से आपको Atal Pension Yojana टैब में जाकर APY Registration पर Click करें.
3. New Registration के फॉर्म भरें और Continue पर क्लिक करें.
4. फॉर्म भरकर Complete Pending Registration में अपनी डीटेल भरें और KYC Complete करें.
5. इसके बाद Acknowledgement Number जनरेट होगा.
6. 60 की उम्र के बाद कितनी पेंशन चाहिए, उसे चुनें.
7. किस्‍त मासिक, त्रैमासिक, छमाही या वार्षिक कैसे काटनी है, यह भी बताएं.
8. इसके बाद नॉमिनी फॉर्म को सही ढंग से भरें.
9. प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप NSDL की वेबसाइट पर eSign के टैब पर आ जाएंगे.
10. आधार OTP वैरिफाई होने के बाद आप इस स्कीम से जुड़ जाएंगे.

ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार
आयु प्रमाण पत्र जैसे बर्थ सर्टिफिकेट, दसवीं की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड वगैरह.
भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट नंबर और ब्रांच की जानकारी
APY Registration Form
आधार कार्ड

Back to top button