IPL 2025: आज सनराइज हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच होगा मुकाबला, देखें कौन सी टीम पड़ेगी भारी

IPL 2025: आज 27 मार्च को आईपीएल 2025 के सातवें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना सनराइज हैदराबाद से होगा। दोनों टीमों में यह मुकाबला शाम 7:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। हालांकि लखनऊ सुपर जॉइंट्स की कमजोर बॉलिंग के चलते सनराइज का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। सनराइजर्स टीम की मजबूती को देखते हुए लखनऊ के लिए यह चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।लखनऊ के कई स्टार गेंदबाज चोटिल होने के कारण वर्तमान में गेंदबाजी में इंडिया टीम कमजोर दिखाई दे रही है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स आवेश खान की हुई वापसी
आईपीएल 2025 के साथ में सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के कई बॉलर टोटल होने के कारण बाहर हो गए हैं। लेकिन आज के मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम के बॉलर
आवेश खान की वापसी से लखनऊ का थोड़ा हौसला अवश्य बढ़ा है।
हालांकि वर्तमान में लखनऊ के पेसर्स मोहसिन खान और मयंक यादव सहित तीन गेंदबाज अभी भी चोटिल हैं। इस टीम की गेंदबाजी आज प्रिंस यादव, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान संभालते हुए नजर आएंगे।
सनराइज हैदराबाद के इस प्रोडक्ट बल्लेबाजों से होगा लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजों का सामना
आज 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइज हैदराबाद की विस्फोटक बल्लेबाजों से लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजों का सामना होगा।
आज लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाजों के सामने ईशान किशन, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज होंगे। ऐसे में लखनऊ के गेंदबाजों की एक भी गलती लखनऊ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। हालांकि आवेश खान की वापसी जरूर लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए अच्छी खबर है।
इस प्रकार रहेगी लखनऊ सुपरजाएंट्स की प्लेईंग 11टीम
लखनऊ सुपरजाइंट्स की प्लेइंग इलेवन टीम की बात करें तो इसमें आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी (इम्पैक्ट) आदि खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
सनराइज हैदराबाद के यह प्लेयर दिखाएंगे आज होने वाले मैच में अपना दमखम
आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के सातवें मैच में सनराइज हैदराबाद की टीम की बात करें तो इस टीम में पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर सहित
हर्षल पटेल, एडम जैम्पा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह/ अनिकेत वर्मा इम्पैक्ट आदि खिलाड़ी आज मैदान पर अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे।