November 19, 2024

ब्राउन शुगर की तस्करी करते पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, 100ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

रतलाम 13 जनवरी ( इ खबर टुडे)।रतलाम के जावरा शहर थाना पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में सफलता हाथ लगी है। जावरा शहर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हुए आरोपी पति पत्नी के पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर पाया गया। दोनों से सख्ती से पूछताछ के बाद एक ओर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान फिरोज खान और पति पत्नी यास्मीन को 100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पति पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक और आरोपी आशिक पटेल निवासी घाटाबिल्लोद को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए आरोपी फिरोज खान का पुलिस रिमांड भी लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जावरा शहर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर एक महिला और पुरुष अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं पुलिस ने जावरा निवासी फिरोज खान और उसकी पत्नी यास्मीन को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त हुई है।

पुलिस ने तस्करी में शामिल मोटरसाइकिल भी जप्त की है। रतलाम पुलिस अधीक्षक ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जावरा शहर थाना टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की है।

You may have missed