यूट्यूब वीडियो देखकर पास की यूपीएससी परीक्षा–पटना की डॉ. आकांक्षा आनंद की रोचक कहानी

Success story:बिहार के पटना की रहने वाली डॉ. आकांशा आनंद ने यूट्यूब वीडियो का सहारा लेकर यूपीएससी क्रैक कर इतिहास रच दिया। उसने यूपीएससी की यूट्यूब वीडियो से तैयारी की। दूसरी बार में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 205वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया।
डॉ. आकांक्षा आनंद के आईएएस बनने की कहानी बेहद रोचक है। आईएएस आकांक्षा आनंद बिहार के पटना की रहने वाली हैं। उनकी मां टीचर और पिता स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क है। 2023 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. आकांक्षा आनंद ने बिना कोचिंग के दूसरे प्रयास में यूपीएससी पास कर दिया। वह कॉलेज के समय से ही आईएएस बनना चाहती थीं। फिर उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। हालांकि डॉ. आकांक्षा आनंद ने ग्रेजुएशन के बाद जब पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी तो उन्हें सफलता नहीं मिली। पहली बार वह प्री की परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थी। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब वीडियो का सहारा लिया और उसी से यूपीएससी की तैयारी की। दूसरी बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने 205वीं रैंक हासिल किया।
ग्रेजुएशन में भी गोल्ड मेडलिस्ट है डॉ. आकांशा आनंद
डॉ. आकांशा आनंद पहले वेटनरी ऑफिसर बनी। उसके बाद उनकी नियुक्ति वेटनरी ऑफिसर के रूप में सीतामढ़ी में हो गई। इससे पहले आकांक्षा ने पटना वेटनरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। जहां वह गोल्ड मेडलिस्ट थीं। वेटनरी ऑफिसर के रूप में उनकी ज्वाइनिंग यूपीएससी इंटरव्यू के समय ही हुई थी, उनको आईएएस बनने का जुनून सवार था।