December 24, 2024

पत्नी के शव को एम्बुलेंस में छोड़कर भागने वाला पति ही निकला हत्यारा ,आरोपी उज्जैन जिले का हिस्ट्री शीटर बदमाश

police custody

रतलाम,28 मई (इ खबरटुडे)। 23 मई की रात सालाखेड़ी चौकी के समीप भोपाल आते समय अपनी पत्नी का शव लाने के दौरान आरोपी पति के भागने के मामले पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। आरोपी ने ही महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था जिसकी इलाज ले दौरान मौत हो गई थी। आरोपी ने उक्त घटना को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान मृतिका की पहचान गीता बाई के रूप में हुई। मृतिका का पति आनंद भाटी अपनी पत्नी मृतिका के साथ स्टेशन रोड़ के अशोका होटल में रुका था जहा मृतिका गीताबाई और उसके पति आनंद का झगड़ा हो गया था जिसके परिणाम स्वरुप मृतिका को सिर में गंभीर चोट आने से घायल हो गई थी। आरोपी आनद भाटी द्वारा एंबुलेंस बुलाकर पत्नी को बाथरूम में पैर फिसलने से सर में चोट लगना बताकर मेडिकल कॉलेज में ले जाकर एडमिट करवाया।

जहा से घायल गीता बाई को इंदौर व इंदौर से भोपाल रेफर किया गया था। भोपाल में गीता बाई की मृत्यु हो जाने आनंद एंबुलेंस से शव लेकर रतलाम आया तथा रतलाम में शव छोड़कर भाग गया। पुलिस द्वारा होटल अशोका रतलाम के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद थाना स्टेशन रोड़ पर धारा-302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी आनंद पिता कैलाश भाटी जाति वाल्मिकी निवासी पाल्याकला थाना नागदा मंडी जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी आनंद भाटी के विरुद्ध थाना नागदा जिला उज्जैन का हिस्ट्री शीटर बदमाश है जिस पर हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट, लूट जैसी गंभीर धाराओं में 23 मामले दर्ज है।

मृत्यु के बाद घटनाक्रम
एम्बुलेंस चालक निलेश पिता गुलाबसिंह के अनुसार 23मई को 02.15 बजे रात्रि में आनंद नाम के व्यक्ति को डेड बॉडी के लिये एम्बुलेंस की आवश्यकता है जिसकी पत्नी गीताबाई की मृत्यु हो गई थी। जो मृतिका गीताबाई की बॉडी को यहाँ वहाँ घुमाता रहा और सालाखोड़ी के पास मृतिका की डेड बॉडी को एम्बुलेंस में ही छोड़कर भाग गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds