mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Collector Appeal : नहीं चलेगी गुंडों की रंगदारी,कलेक्टर ने की अपील ”प्लाट पर कब्जे की शिकायत करें, समय सीमा में होगा निराकरण”

रतलाम 28 जनवरी (इ खबरटुडे)। नगरीय क्षेत्रों में जिन लोगो ने अपनी जीवन भर की कमाई से प्लाट खरीदे हैं और उनके प्लाट पर असामाजिक तत्वों या गुंडों तत्वों द्वारा कब्जा किया गया है या मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है या इस प्रकार की अन्य रंगदारी की जा रही है तो अब उनकी रंगदारी नहीं चलने दी जाएगी । जिला प्रशासन द्वारा ऐसे पीड़ित व्यक्तियों से जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और समय सीमा में उनका निराकरण किया जाएगा बशर्ते मामला न्यायालय में नहीं चल रहा हो।

यह दावा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने किया है। कलेक्टर पुरुषोत्तम ने रंगदारी और गुंडा तत्वों से पीड़ित व्यक्तियों से अपील की है कि वे प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अपना आवेदन लेकर आए। उनकी शिकायत पर त्वरित एक्शन ली जाएगी। शिकायत का निराकरण निश्चित समय सीमा में कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि प्रायः इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि प्लाट पर गुंडा तत्वों द्वारा कब्जा कर लिया गया है अथवा रंगदारी की जाकर मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे मामलों में अब प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button