mainदेश-विदेश

Champions trophy Live: ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता टॉस, पहले करेगी बल्लेबाजी

Champions trophy semi final: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं भारतीय टीम इस सेमीफाइनल महा मुकाबले में आपको पहले फील्डिंग करते हुए नजर आएगी। भारत की तरफ से ओपनर गेंदबाज मोहम्मद शमी गेंदबाजी के साथ शुरुआत करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में आज दो बदलाव किए गए हैं। मैथ्यू शाट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा खेलते हुए नजर आएंगे।

विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता करने के लिए उतरेगी भारतीय टीम मैदान पर

भारतीय क्रिकेट टीम आज ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने के लिए मैदान पर उतरेगी। आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी जोश से पूरी तरह भरे हुए नजर आ रहे हैं।

आज होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी सैमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टूनांमैटों के नॉकआऊट मुकाबलों और विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने के लिए मैदान पर उतरेगी।

2023 में अपनी ही धरती पर विश्व कप के फाइनल में मिली थी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार

भारतीय टीम को 2023 में अपनी धरती पर हुए विश्व कप के फाइनल मुकाबला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के पास आज विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता करने का यह सुनहरा मौका है।

पाठकों को बता दें विश्व कप में 10 मैचों के अजेय अभियान पर फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम ने नकेल कसी थी। हालांकि उसे दौरान पैट कमिस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क आस्ट्रे‌लियाई टीम का हिस्सा थे, जो अब नहीं खेल रहे हैं। लेकिन फिर भी यह टीम काफी मजबूत है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लाहौर में किया था 352 रन का लक्ष्य हासिल

ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा लक्ष्य को प्राप्त करने में माहिर मानी जाती है। इस टीम के खिलाड़ियों की यह खास बात रही है कि अंतिम क्षण तक मैच में कभी हार नहीं मानते। चैंपियंस ट्रॉफी के तहत लाहौर में इस टीम ने इंगलैंड के खिलाफ 352 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।

ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2015 वनडे विश्व कप के सैमीफाइनल मुकाबले और 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में हराया था।
विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में 2023 में भी भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता।

इस प्रकार रहेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ (कसान), सीन एबट, जैक फैजर-मैकगर्क, आरोन हाडी, एलैक्स कैरी, बेन ड्‌वाइस, नाथन एलिस, ट्रेविस हैड, जोश इंगलिस, स्पेसर जॉनसन, मानंस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कनवीर संघा, मैष्णू शॉर्ट और एडम जम्पा खेलते हुए नजर आएंगे।

आज के सेमी फाइनल मुकाबले में इस प्रकार रहेगी भारतीय टीम

दुबई में होने जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम में आज
रोहित शर्मा (कसान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप बादार, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अवर पटेल,
मोहम्मद शमी, अशंदेप सिंह, हर्षित राणा, अपभपंह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवतीं को शामिल किया गया है।

Back to top button