December 23, 2024

by-election-चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक का हार्ट अटैक से निधन

hard shivier

खंडवा,30 अक्टूबर (इ खबर टुडे)।सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद रिक्त हुई खंडवा लोकसभा सीट पर शनिवार सुबह सात बजे से उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में 11 बजे तक 25.23 प्रतिशत मतदान हुआ।

सभी 660 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी। खंडवा उपचुनाव के दौरान बड़वाह विधानसभा क्षेत्र में रिजर्व मतदान दल में शामिल शिक्षक दयाराम जाधव का ह्रदयाघात से निधन हो गया। शिक्षक जाधव बालक छात्रवास आश्रम सरवरदेवला में कार्यरत थे। जो वर्तमान मे बडवाह चुनाव मे रिजर्व पारटी में डयूटी पर गये थे। जिनका शनिवार रात को निधन हो गया, इसकी पुष्टि बड़वाह एसडीएम अनुकूल जैन की है।

खंडवा लोकसभा क्षेत्र में देवास जिले का बागली, खंडवा जिले के मांधाता, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर जिले के नेपानगर, बुरहानपुर, खरगोन जिले के भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन आठों विधानसभाओं के 19 लाख 59 हजार 436 मतदाता 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds