May 2, 2024

MP By Election : प्रदेश के एक संसदीय और तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए पर मतदान शुरू, 26 लाख 50 हजार मतदाता करेंगे मतदान

भोपाल,30 अक्टूबर (इ खबर टुडे)।प्रदेश के खंडवा संसदीय क्षेत्र और पृथ्वीपुर, जोबट तथा रैगांव विधानसभा क्षेत्रो के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात से आरंभ हो गया है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा । शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। चारों सीटों पर कुल 26 लाख 50 हजार मतदाता 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान आरंभ होने से पहले माकपोल किया गया।

इन चार उपचुनाव क्षेत्रो के 865 मतदान केंद्रों को संवदेनशील केंद्रों की सूची में रखा गया है। वहीं, एक हजार 235 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। खंडवा और रैगांव निर्वाचन क्षेत्रों में 16-16 उम्मीदवार होने के कारण दो-दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं।

मतदाताओं की क्षेत्रवार संख्या

खंडवा लोकसभा – 19,68,805

रैगांव विधानसभा (अनुसूचित जाति) – 2,07,443

जोबट विधानसभा (अनुसूचित जनजाति) – 2,75,214

पृथ्वीपुर विधानसभा – 1,98,542

90 मिनट पहले हुआ माकपोल

मतदान के लिए कुल तीन हजार 944 केंद्र बनाए गए हैं। 10 हजार 27 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, पांच हजार 517 कंट्रोल यूनिट और पांच हजार 886 वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रो पर मतदान से 90 मिनट पहले माकपोल किया गया। कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा 85 नाके बनाए गए हैं। 24 ऐसे क्षेत्र भी चिह्नित किए गए हैं, जहां मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है।

इन दस्तावेजों के आधार पर कर सकते हैं मतदान

मतदाता परिचय पत्र के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक या डाक घर की फोटोयुक्त पास बुक, स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पैनकार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय, राज्य शासन, उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों द्वारा सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायक को जारी पहचान पत्र।

50 कंपनियां तैनात

लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न् कराने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 50 कपंनियां तैनात की गई हैं। राज्य सशस्त्र बल की आठ कंपनी भी लगाई गई है। 914 पुलिस अधिकारियों के साथ छह हजार 962 पुलिसकर्मी, तीन हजार 123 होमगार्ड और तीन हजार 945 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। 55 उड़नदस्ते भी तैनात किए गए हैं, जो निर्वाचन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे।

भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी

खंडवा लोकसभा क्षेत्र

ज्ञानेश्वर पाटील (भाजपा)

राजनारायण सिंह पूरनी (कांग्रेस)

जोबट विधानसभा क्षेत्र (अजजा)

सुलोचना रावत (भाजपा)

महेश पटेल (कांग्रेस)

रैगांव विधानसभा क्षेत्र (अजा)

प्रतिमा बागरी (भाजपा)

कल्पना वर्मा (कांग्रेस)

पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र

शिशुपाल सिंह यादव (भाजपा)

नीतेंद्र सिंह राठौर (कांग्रेस)

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds