खाद्य एवम औषधि प्रशासन द्वारा किराना तथा रेस्टोरेंट का आकस्मिक निरीक्षण, खाद्य पदार्थों के नमूने लिए
रतलाम,24 फरवरी (इ खबरटुडे)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन द्वारा मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। शुक्रवार को सैलाना में विभिन्न खाद्य संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवम् विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
मोहित किराना से चाय पत्ती तथा देवनारायण रेस्टोरेंट से सोयाबीन तेल एवम् मैदे के नमूने लिए गए ।लिए गए सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी संस्थानो को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का, संग्रहण एवम विक्रय करने के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा, प्रीति मंडोरियां एवम् ज्योति बघेल द्वारा की गई।