February 1, 2025

SP Massage : सोशल मीडीया पर भडकाऊ पोस्ट डाली तो होगी कडी कार्यवाही,एसपी अभिषेक तिवारी ने विडीयो जारी कर दी चेतावनी (देखें विडीयो)

sp abhishek tiwari

रतलाम,12 जून (इ खबरटुडे)। देश के विभिन्न इलाकों में चल रहे सांप्रदायिक विवादों को देखते हुए रतलाम पुलिस भी सतर्क हो गई है। सोशल मीडीया पर भडकाऊ पोस्ट डालकर किसी समुदाय की भावनाएं भडकाने के प्रयासों पर पुलिस की कडी निगाह है। यदि किसी ने सोशल मीडीया एकाउन्ट्स पर भडकाऊ पोस्ट डाली तो उसके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। जिस ग्र्रुप में ऐसी कोई भडकाऊ पोस्ट होगी उसके एडमिन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने एक विडीयो सन्देश जारी कर इस आशय की चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक ने अपने विडीयो सन्देश में कहा है कि पुलिस लगातार सोशल मीडीया एकाउन्ट्स पर नजर रख रही है।

You may have missed