November 19, 2024

करणी सेना कार्यकर्ताओं से मारपीट मामले में महिदपुर थाना प्रभारी लाईन अटैच

उज्जैन,12जनवरी(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )।महिदपुर में बुधवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला जला रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच झडप हुई थी।पुलिस ने आधा दर्जन कार्यकर्ताओं की लाठी एवं चांटे से पिटाई कर उन्हें खदेड दिया था।

गुरूवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने महिदपुर थाना का घेराव कर दिया था।उनकी मांग टीआई दिनेश भोजक को निलंबित करने की थी।एसपी ने टीआई को लाईन अटैच करने के आदेश दिए हैं।

बुधवार को पुलिस ने प्रदर्शन स्थल बस स्टैंड के पास से कार्यकर्ताओं को यह कहते हुए हटने का कहा था कि इसी मार्ग से हिंदूवादी संगठन की शौर्य यात्रा निकलने वाली है। कार्यकर्ताओं एवं पुलिस में हटाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। इसके चलते पुलिस ने आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को लाठी एवं चांटे से पीट कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया था।

मामले को लेकर गुरूवार को करणी सेना के पदाधिकारियों ने दोपहर में महिदपुर थाना का घेराव कर दिया था।कार्यकर्ता थाना प्रभारी दिनेश भोजक के निलंबन की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने उन्हें समझाईश की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांग पर अडे रहे।एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया के अनुसार टीआई दिनेश भोजक को लाईन अटैच करने के आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं।

इ खबर टुडे के व्हॉटअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये
click on-
https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

You may have missed