November 23, 2024

50 लाख की ब्राउनशुगर के साथ तस्कर मां बेटे गिरफ्तार

रतलाम,03 मई (इ खबरटुडे)। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने 50 लाख रु. अन्तर्राष्ट्रिय मूल्य की 505 ग्राम ब्राउन शुगर ले जाते तस्कर मां बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्ध बहुगुणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि जामुनी रंग का हिजाब पहने एक महिला एक लडके के साथ बस से इन्दौर जाने वाली है और दोनो अवैध ब्राउन शुगर लेकर जाने वाले है। मुखबिर सूचना के आधार पर स्टेशन रोड पुलिस ने शाम करीब सात बजे फौव्वारा चौक से जाने वाली बस क्र.एमपी 09 एफ ए 8951 की घेराबन्दी करके उक्त महिला व उसके साथ वाले लडके को पकडा। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 505 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई,जिसकी अन्तर्राष्ट्रिय बाजार में कीमत 50 लाख रु. आंकी जाती है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम मल्लिका खातून पति खलील खान पठान 55 नि.आकोल फेल अकोला महाराष्ट्र और लडके ने अपना नाम अफजल खान पिता खलील खान पठान 24 बताया। पूछताछ के दौरान पता चला कि तस्कर मां बेटे उक्त माल मन्दसौर से लाए थे और इन्दौर ले जा रहे थे। उक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध आकोट फैल अकोला में एनडीपीएस के प्रकरण दर्ज है, और दोनो की अपने इलाके में ब्राउन शुगर की पुडिया बेचने की शोहरत है। रतलाम पुलिस इस मामले में अकोला पुलिस से सम्पर्क कर अधिक जानकारियां प्राप्त की जा रही है।

सराहनीय भूमिका
इन अपराधों का पर्दाफाश करने में स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला, उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी,उप आशीष पाल, उप निरीक्षक जीतेन्द्र चौहान सायबर सेल प्रभारी,सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक नीलेश पाठक, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक अभिषेक जोशी, आरक्षक अर्जुन खींची, आरक्षक लोकेन्द्र सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, आरक्षक विजय थापा एवं आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed