May 18, 2024

स्टेशन रोड पुलिस को मिली बडा सफलता,सूने मकानों में चोरी करने वाले और दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोहों का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों रु.नगदी और चोरी का माल बरामद

रतलाम,03 मई (इ खबरटुडे)। शहर में लगातार हो रही चोरी और वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयास आखिरकार रंग लाए। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाले नकबजन गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए वाहन चोरी में लिप्त गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से चार लाख रु.से अधिक नगद और भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है।

स्टेशन रोड पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने एसपी आफिस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। एसपी ने बताया कि विगत 23 व 24 अप्रैल की रात्रि में शहर के शास्त्री नगर में स्थित साईदीप अपार्टमेन्ट और अरावली अपार्टमेन्ट के सूने फ्लैट और आफिस के ताले तोड कर अज्ञात चोरों द्वारा करीब पांच लाख रु. मूल्य के गहने व अन्य वस्तुओं की चोरी की थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री बहुगुणा ने एक विशेष टीम गठित कर इन वारदातों का पता लगाने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों के तंत्र को सक्रिय कर इन वारदातों की जांच प्रारंभ की। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने अनिल सिंह पिता सुजानसिंह सिकलीगर 31 नि.आकाश नगर इन्दौर और मलखान सिंह पिता राजू सिंह सिकलीगर 38 नि.चामुण्डा नगर वडोदरा को गिरफ्तार किया। इनसे जब कडी पूछताछ की गई तो इन्होने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने बताया कि अनिल सिंह और मलखान ंिसंह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक पल्सर मोटर साइकिल खरीदी और इन्दौर से रतलाम आकर जहां सूने फ्लैट दिखाई दिए वहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने इनके कब्जे से 4 लाख 30 हजार रु. नगद,बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकिल और चोरी का अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी आदतन अपराधी है और इन्होने छत्तीसगढ,महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी नकबजनी की वारदातें की है। पुलिस इनके आपराधिक रेकार्ड की जानकारी एकत्रित कर रही है। दोनो गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से इन्हे चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर दिया गया है। रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
स्टेशन रोड पुलिस ने कई जिलों में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में भी सफलता प्राप्त की है। एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि स्टेशन रोड पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर निर्मल पिता राधेश्याम पाटीदार 24 नि. गंगाखेडी थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर और बंटी पिता दशरथ पाटीदार 24 नि.टकरावदा थाना नारायणगढ जि. मन्दसौर को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी की गई चार मोटर साइकलें अब तक बरामद की जा चुकी है। बरामद चार दोपहिया वाहनों में से दो रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र से चुराए गए थे,जबकि शेष दो नीमच से चोरी किए गए थे।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनो आरोपी घर से झगडा करके भागे हुए है और किराये के मकान में मन्दसौर में रहते है। ये लोग ट्रेन से रतलाम आए थे। ये अपने साथ तीन चार चाबियां रखते हैैं। जहां कहीं बडी संख्या में मोटर साइकिलें खडी रहती है,वहां ये चाबी लगाकर ताला खोलने का प्रयास करते है। जिस गाडी का चाला खुल जाता है,उसे स्टार्ट कर सीधे मन्दसौर चले जाते थे। ये आरोपी चोरी की मोटर साइकिलें बेचने की फिराक में थे,लेकिन उससे पहले ही पकडा गए।

सराहनीय भूमिका
इन अपराधों का पर्दाफाश करने में स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला, उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी,उप आशीष पाल, उप निरीक्षक जीतेन्द्र चौहान सायबर सेल प्रभारी,सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षक नीलेश पाठक, आरक्षक अभिषेक पाठक, आरक्षक अभिषेक जोशी, आरक्षक अर्जुन खींची, आरक्षक लोकेन्द्र सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, आरक्षक विजय थापा एवं आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds