January 23, 2025

Theft Exposed : शिवगढ पैलेस में हुई चांदी की चोरी का दो दिन में पर्दाफाश,आरोपी गिरफ्तार,दो किलो चांदी बरामद

shivgarh

रतलाम,25 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले की शिवगढ पुलिस ने शिवगढ पैलेस में रखे पुराने पलंग के पायों पर लगी चांदी की परत चोरी किए जाने के मामले का दो दिन में खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चुराई गई करीब 2 किलों चांदी भी बरामद कर ली गई है। एसपी राहूल लोढा ने चोरी का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,शिवगढ निवासी मानवेन्द्र सिंह पिता स्व. उपेन्द्र सिंह राठौर 49 ने विगत 23 अक्टूबर को पुलिस थाने पर पंहुच कर बताया कि उनके निवास शिवगढ पैलेस में रखे एक पैतृक पलंग के पायों पर लगी चांदी की परतें चुरा ली गई है। श्री राठौर ने बताया कि नवरात्रि के चलते वे शिवगढ पैलेस की कचहरी में साफ सफाई करने गए थे,तो उन्होने देखा कि कचहरी में रखे पैतृक पलंग के पायों में लगी चांदी की परतें गायब है। इस पैतृक पलंग के चारों पायों पर चांदी की परतें चढाई हुई थी।

श्री राठौर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कर शिवगढ पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने ग्र्रामीण एसडीओपी अभिलाष भलावी के नेतृत्व में एक विशेष टीं का गठन कर उन्हे इस चोरी का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी सौंपी। विशेष टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की सूचनाओं के आधार पर संदेही सुरपाल उर्फ सुरेश पिता राजू मईडा 32 नि.कुंवरपाडा थाना शिïवगढ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। मनौवैज्ञानिक ढंग से की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी के आरोपी द्वारा चुराई गई चांदी की परत(चद्दर) के आठ टुकडे भी बरामद कर लिए। बरामद की गई चांदी करीब दो किलो वजनी होकर इसकी कीमत करीब नब्बे हजार रु. है।

उपरोक्त नकबजनी (चोरी ) की घटना का पर्दाफाश और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिवगढ निरी.लीला सोलंकी, कार्य.सउनि शंकरसिंह शक्तावत, कार्य.सउनि.सोबान सिंगाड, कार्य.प्रआर.302 धीरेन्द्रसिंह सिसोदिया, आर.1103 विजयपालसिंह सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को श्रीमानपुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

You may have missed