December 25, 2024

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण महाअभियान का हुआ शुभारंभ

rammndir

रतलाम ,14 जनवरी (इ खबर टुडे)। मकर संक्रांति के पावन पर्व से रतलाम नगर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण महाअभियान का शुभारंभ हुआ। रतलाम के श्री राम मंदिर से बाबा मूरख आश्रम के पूज्य संत गणेश दास जी महाराज, समाज के गणमान्य नागरिकों एवं निधि समर्पण अभियान समिति द्वारा भगवान श्री राम की आरती की गई। उसके पश्चात निधि समर्पण को संग्रह करते हुए अभियान का शुभारंभ किया गया।

आज से रतलाम जिले के 634 गांवों में 634 अभियान समितियों एवं रतलाम नगर के 41 बस्तियों में 143 अभियान समितियों के माध्यम से समर्पण संग्रहण महाअभियान प्रारंभ हो गया है। नगर प्रचार प्रमुख पंकज भाटी ने बताया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति से प्रारंभ होकर 5 फरवरी तक देशभर में चलने वाला निधि समर्पण अभियान पूर्णतया पारदर्शीता और प्रामाणिकता के साथ संपन्न होगा।

इस हेतु अभियान समितियों के माध्यम से संपूर्ण हिंदू समाज के सभी जाति धर्म के प्रत्येक परिवार तक जाकर धन समर्पण को संग्रह करने की योजना बनाई गयी है। श्री राममंदिर तीर्थ क्षैत्र ट्रस्ट के द्वारा जारी किए गए ₹10/- ₹100/- ₹1000/- के कूपन एवं उससे अधिक राशि एवं चेक प्राप्ति की रसीद देकर समर्पण प्राप्त किया जाएगा।

जिसकी जानकारी सीधे ट्रस्ट एवं अभियान के केंद्रीय कार्यालय को भेजने हेतु प्रतिदिन का हिसाब एप्लिकेशन में अपलोड होगा। प्राप्त समर्पण राशि प्रतिदिन ट्रस्ट के द्वारा अधिकृत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा बैंक ऑफ बड़ौदा अथवा पंजाब नेशनल बैंक के खाते में नियत जमा पर्चियों के साथ जमा होगी। जिसका ऑडिट होगा। अभियान के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीयों सहित समस्त हिन्दू समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds