January 10, 2025

Poison in Court : न्यायालय में जहर भरा लिफाफा पंहुचने से हडकम्प,पुलिस अधिकारी पंहुचे न्यायालय में

court-sp2

रतलाम,09 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिला न्यायालय परिसर के एक न्यायालय में मंगलवार दोपहर को एक जहर भरा लिफाफा पंहुचने से हडकम्प मच गया। न्यायिक अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए।

न्यायालय सूत्रों के अनुसार,जिला न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार के न्यायालय में मंगलवार दोपहर डाक के द्वारा एक लिफाफा पंहुचा। जब न्यायाधीश ने यह लिफाफा खोला तो इसमें एक पत्र के साथ जहर की पुडिया भी थी। पत्र लिखने वाले ने न्यायाधीश को लिखा था कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा।

व्यवहार न्यायाधीश मुग्धा कुमार ने इस घटना की सूचना तत्काल जिला न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान को दी। सूचना मिलते ही जिला न्यायाधीश व अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मुग्धा कुमार की कोर्ट में जा पंहुचे। मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को भी दी गई। सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी भुवानीराम वर्मा व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पंहुच गए। पुलिस अधिकारियों ने जहर की पुडिया और पत्र को अपने कब्जे में ले लिया है।

न्यायालय में जहर भरा लिफाफा पंहुचने से पूरे न्यायालय में हडकप मच गया। मुग्धा कुमार के न्यायालय के सामने अभिभाषकों की भीड जमा हो गई। इस मामले में जब इ खबरटुडे ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी भुवानीराम वर्मा से चर्चा की तो उन्होने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया।

इधर इ खबरटुडेको मिली अपुष्ट जानकारी के अनुसार,न्यायालय में जहर भरा लिफाफा रिंगनिया निवासी दशरथ शर्मा द्वारा भेजा गया था। बताया जाता है कि दशरथ शर्मा मानसिक रुप से अस्वस्थ है और पूर्व में भी एक पत्र न्यायालय को भेज चुका है।

You may have missed