November 22, 2024

संत रविदास की समरसता यात्रा का आलोट से मध्यप्रदेश में प्रवेश,भारी बारिश के बावजूद लोगो ने किया भव्य स्वागत

रतलाम,28 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पवित्र संकल्प को साकार करने का ध्येय लेकर संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मध्यप्रदेश के सागर जिले में बनने वाले भव्य मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में गाँव गाँव से मिट्टी का एकत्रीकरण कर समाज में समरसता के भाव को लेकर चितौड़गढ़ राजस्थान से निकली समरसता यात्रा ने नागेश्वर उन्हेल होते हुए आलोट नगर में प्रवेश किया । समरसता यात्रा को लेकर नागरिको में भारी उत्साह देखा गया। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोगो ने यात्रा का उत्साह से स्वागत किया।

समरसता यात्रा की आगवानी नागेश्वर उन्हेंल में बगलामुखी पीठ के संत कृष्णनंद जी संत सुधाकर पूरी जी नीलकंठ धाम घटवास से पंडित दिनेश जी भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, यात्रा के जिला प्रभारी भाजपा उपाध्यक्ष बलवंत भाटी,पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह , जनपद अध्यक्ष आलोट कालू सिंह के साथ मातृशक्ति व कार्यकर्ता व नागरिको ने की । यात्रा का पूरे मार्ग में भारी बारिश के बावजूद लोगो ने अलग अलग मंचो के माध्यम से भव्य स्वागत किया।

You may have missed