ATM for Animal: रावटी पर्यावरण सांस्कृतिक एवं ग्राम उत्थान समिति रावटी की अनोखी पहल,एक सम्मान बेजुबानों के नाम अभियान के अंतर्गत ग्राम में लगा दिया रोटी एटीएम
रावटी (बाजना),20 फरवरी (इ खबरटुडे)। एक सम्मान बेजुबानों के नाम अभियान के अंतर्गत हर समय हर जीव को खाना मिले इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर रावटी पर्यावरण सांस्कृतिक एवं ग्राम उत्थान समिति रावटी ने अनोखी पहल की गयी है समिति द्वारा ग्राम के प्रमुख स्थान पर प्रत्येक घर में बेजुबान जीवों के लिये बनाई जाने वाली रोटी गाय, स्वान आदि जीवों को मिल सके इसके लिये रोटी एकत्रीकरण के लिये एटीएम लगाया गया है जहाँ पर कोई भी नागरिक जीवो के लिये रोटी रख सकता है सुबह शाम एकत्रित रोटी को जीवो को समिति द्वारा खिलाया जायेगा इससे खादय सामग्री कचरा मुक्त होगी और जीवों का सीधा भोजन मिल सकेगा। समिति आगे ग्रीष्म ऋतु की ध्यान में रखकर जीवो के लिये वाटर एटीएम भी शुरू करेगी।
ज्ञात हो संस्था के अनुकरणीय कार्य का अवलोकन 26 जनवरी को म प्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) विभास उपाध्याय व संभागीय समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय द्वारा किया गया था
इस अवसर पर संस्था संस्थापक अवधेश प्रताप सिंह, संस्था सचिव मुकेश बैरागी, संदीप सेन, रेवान्स ठाकुर, पीयूष परमार, हर्ष ठाकुर, मंथन नागर, गौरव सिसोदिया, हेमंत माली वरिष्ठ श्री ज्योतिप्रकाश राजपुरोहित, एवं यशवर्धन सिंह राठौर आदि उपस्थित थे।