October 11, 2024

Election Results : बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, रतलाम सहित पांच नगर निगमों के नतीजे आज

भोपाल,20जुलाई(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण में पांच नगर निगम रतलाम, देवास, कटनी, रीवा और मुरैना में मतगणना 9 बजे से शुरू होगी। इनके साथ ही प्रदेश की 40 नगर पालिकाओं और 169 नगर परिषदों के लिए भी मतगणना होगी।

सभी मतगणना केंद्रों पर इसकी तैयारी सुबह से ही शुरू हो गई है। पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर इवीएम से मतों की गणना की जाएगी। चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ आचार संहिता खत्म हो जाएगी। इसके बाद नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के माध्यम से किया जाएगा।

इससे पहले 17 जुलाई को 11 नगर निगमों के नतीजे आए थे। उसमें सात में भाजपा, तीन में कांग्रेस और एक में आम आदमी पार्टी के महापौर चुनाव जीते थे।

रतलाम में कांटे की टक्कर
रतलाम नगर निगम में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच का है। महापौर पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के उम्मीदवार मयंग जाट के बीच कांटे की टक्कर है। दोनो ही उम्मीदवार जाट समुदाय से है। दोनो पार्टी अपनी जीत का अनुमान लगा रहे है।

कटनी में त्रिकोणीय है मुकाबला
कटनी में भाजपा की ज्योति दीक्षित और कांग्रेस की श्रेया खंडेलवाल में सीधा मुकाबला है। भाजपा से पार्षद रही प्रीति ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोंकी तो मुकाबला दिलचस्प हो गया है। वैसे तो भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस में ही है।

देवास में है दिलचस्प मुकाबला
भाजपा ने महापौर पद के लिए गीता दुर्गेश अग्रवाल को उतारा है तो कांग्रेस ने विनोदनी व्यास के तौर पर ब्राह्मण प्रत्याशी दिया है। इसके बाद भी कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर असंतोष सामने आया था, जब एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस दफ्तर में आत्मदाह की कोशिश की थी। आज शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा और किसे हार का स्वाद चखना पड़ेगा।

मुरैना में चौतरफा हो गया है मुकाबला
ग्वालियर में कांग्रेस ने दम भरा और ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। मुरैना में भी कांग्रेस इसी तरह के दावे कर रही है। भाजपा ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना मुकेश जाटव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी की बहू शारदा राजेंद्र सोलंकी को मैदान में उतारा है। बसपा से एडवोकेट ममता मौर्य और आप से ललिता पवन जाटव भी मैदान में हैं।

रीवा में दिलचस्प रहेगा मुकाबला
रीवा नगर निगम में महापौर पद के लिए कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा और भाजपा के प्रबोध व्यास के बीच मुकाबला है। वैसे तो कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे दीपक सिंह भी मुकाबले में दिख रहे हैं। दीपक सिंह कांग्रेस के वोट काट सकते हैं, जिसका फायदा भाजपा को मिल सकता है।

You may have missed