January 23, 2025

रतलाम :जिले में लगातार दूसरे दिन सामने आया बलात्कार का मामला ,20 वर्षीय युवती के साथ आरोपी ने किया दुष्कर्म

rape

रतलाम ,27 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले में बलात्कार के मामले लगातार सामने आ रहे है। बीते 25 दिनों में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब एक दर्जन से अधिक दुष्कर्म के मामले दर्ज हो चुके है। इस बीच बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार दूसरे दिन भी दुष्कर्म का मामला सामने आया।

बिलपांक थाने पर पदस्थ उप-निरीक्षक सपना राठौर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अनोखीलाल पिता शैतान डामर भील निवासी झिखली जिला धार की बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी के गांव में रिश्तेदारी थी। जिसके चलते आरोपी गांव में आता रहता था। इस बीच आरोपी की गांव की ही 20 वर्षीय पीड़ित युवती पर बुरी नजर थी।

मामले में करीब 6 माह पूर्व गुलरीपाड़ा के समीप स्थित पानी के खाल पर युवती भैसो को पानी पिला रही थी। इस बीच वहा से गुजर रहे आरोपी अनोखीलाल ने उसे अकेला देखा और उसे जबरदस्ती उठाकर एक तरफ ले गया जहां से उसे कोई देख ना सके। इसके बाद आरोपी अनोखीलाल ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।जिसके बाद आरोपी अनोखीलाल युवती को डरा-धमका कर गुजरात ले गया गया और वह उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती के परिजनों ने बिलपांक थाने में युवती की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।

इस बीच युवती मौका देखकर आरोपी के चुगल से भाग निकली और अपने गांव पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकयत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 (2)(N), 376 (2)(K) तथा 344, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल मामले आरोपी फ़रार है।

You may have missed