Drug Smuggling : रतलाम पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही जारी;रिंगनोद पुलिस ने डेढ़ लाख के अवैध मादक पदार्थ MD के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
रतलाम ,02 दिसंबर (इ खबर टुडे)। अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले की रिंगनोद पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब डेढ़ लाख रु अंतर्राष्ट्रीय मूल्य का 50 ग्राम एमडीएम ड्रग जब्त किया है। तस्करी में प्रयुक्त की जा रही आरोपी की कार भी जब्त की गई है। आऱोपी से जब्त की गई MD ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए एसपी अमित कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी जावरा(ग्रामीण) शक्ति सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना रिंगनोद क्षेत्र में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी नेतृत्व में टीम गठित की गई थी । उक्त टीम के उनि सत्येन्द्र रघुवंशी एवं सउनि राधेश्याम मीणा द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना के आधार पर NDPS एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुए सोमवार को बरखेड़ी फंटा ढोढर से आरोपी अहमद रजा उर्फ गोलू शेख पिता शरीफ अख्तर उर्फ नन्नु खां उम्र 26 साल निवासी ढोढर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी गोलू शेख की सेलेरियो कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP43CB4128 में अवैध मादक पदार्थ 50 ग्राम MD किमती 1 लाख 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया ।
उक्त मामले में थाना रिंगनोद पर अप.क्रं- 457/2024 धारा- 8/22 NDPS एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।आरोपी गोलू शेख को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी की जावेगी ।
गिरफ्तार आरोपी
- अहमद रजा उर्फ गोलू शेख पिता शरीफ अख्तर उर्फ नन्नु खां उम्र 26 साल निवासी ढोढर जिला रतलाम
जब्त सामग्री
अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 50 ग्राम किमती करीबन 1,50,000 रुपये तथा सेलेरियो कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP43CB4128 किमती 5,00,000 रुपये कुल जब्त सामग्री 6,50,000/- रुपये
सराहनीय भुमिका
एमडी ड्रग जब्त करने में निरीक्षक स्वराज डाबी एवं उनकी टीम उनि सत्येन्द्र रघुवंशी, सउनि राधेश्याम मीणा, प्र.आऱ. राहुल उपाध्याय, आर. नरेन्द्र सिंह जगावत, आऱ. नरेन्द्र सिंह हाडा, आऱ. शोभाराम वर्मा, आऱ. जितेन्द्र व्यास, सैनिक छत्रपाल की सराहनीय भुमिका रही है।