mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम नगर निकाय चुनाव अपडेट: वार्ड क्रमांक 35 पर कांग्रेस प्रत्याशी 11 से जीती, भाजपा के 30 से अधिक बीजेपी पार्षद प्रत्याशी जीते,महापोर प्रत्याशी 2700 से आगे: देखिए वीडियो

रतलाम20 जुलाई (इ खबर टुडे)। रतलाम नगर निकाय चुनाव के मतदान की गणना शुरू हो चुकी है । जहां दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार दूसरे राउंड में भाजपा महापौर प्रत्याशी पहलाद पटेल कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट से 2700 से अधिक वोटो से आगे चल रहे है।

वार्डक्रमांक23,20,39,49,42,43,28,07,03 भाजपा जीत चुकी है। वार्ड 14 की भाजपा प्रत्याशी मनीषा व्यास 343 मतो से जीत चुकी है।वही वार्ड क्रमांक 24 के कांग्रेस प्रत्याशी सलीम 500से अधिक मतों से जीत चुके है।

Related Articles

Back to top button