December 23, 2024

New Born Kidnapped : आरडी गार्डी अस्पताल से रेप पिडिता किशोरी के नवजात का अपहरण,पुलिस ने शुरू की जाँच

kiddnaping

उज्जैन,30 जनवरी (इ खबरटुडे)। चिमनगंज थाना अंतर्गत आगर रोड पर सुरासा स्थित निजी मेडिकल कालेज आरडी गार्डी मेडिकल के अस्पताल से बलात्कार पिडिता किशोरी का नवजात चोरी हुआ है।घटना रविवार तडके की बताई जा रही है।पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।प्रसुता के साथ उसकी मां एवं किशोर सुधार गृह की अटेंडर भी घटना के समय साथ थी।

पुलिस के अनुसार देवास जिले के बागली निवासी 15 वर्षीय बलात्कार पिडिता अजा किशोरी को 27 जनवरी को प्रसुति के लिए मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस प्रसुता के साथ महिला सुधार गृह की अटेंडर राधा वर्मा भी थी।प्रसुति पर किशोरी को बच्ची हुई थी।प्रसुता को न्यायालय के आदेश पर बालिका सुधार गृह लालपुर एवं वहां से आरडी गार्डी अस्पताल भेजा गया था। प्रकरण के समय किशोरी ने अपने माता पिता के साथ जाने से इंकार कर दिया था, इसके चलते उसे न्यायालय ने सुधार गृह भेजा था।प्रसुति के उपरांत 29 जनवरी को दोपहर में प्रसुता किशोरी के माता-पिता उससे मिलने अस्पताल आए थे। यहां उसकी मां रात को रूकी हुई थी।तडके के समय नवजात काफी रो रहा था उसके कुछ देर बाद वह पुरी तरह चुप हो गया ।पुलिस को प्रसुता,उसके साथ अटेंडर एवं किशोरी की मां ने सोने की बात कही है। तडके के समय प्रसुता एवं अटेंडर ने जब कंबल हटा कर नवजात को देखा तो वह नहीं थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रसुता एवं अटेंडर से जानकारी ली ।पुलिस को जानकारी में सामने आया कि मेडिकल कालेज अस्पताल के सी सी टीवी केमरा लंबे समय से बंद पडे हैं।अस्पताल के मुख्य गेट पर मात्र एक अटेंडर चौकीदार रहता है जबकि अस्पताल में आने जाने के अनेक मार्ग हैं।पुलिस ने जांच शुरू की है।प्रसुता के परिजनों से भी जानकारी ली है।पुलिस ने भादवि की धारा 365 में प्रकरण दर्ज किया है।

इनका कहना है

प्रसुता,उसकी अटेंडर राधा वर्मा एवं प्रसुता की मां तीनों ने जानकारी में सोना बताया है।सीसीटीवी केमरा बंद हैं।पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।अपहरण का प्रकरण दर्ज कर नवजात को खोजा जा रहा है।

-अरविंदसिंह तोमर,सीएसपी,चिमनगंज,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds