रतलाम / अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतलाम,14 जुलाई (इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्त पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
पुलिस से मिली जानकारी मुखबीर से सुचना मिली कि पुनमचंद पारगी निवासी मथुरी का उसके घर के पास एक प्लास्टिक की केन मे गांजा छुपा रखा है व आने जाने वाले को अवैध गांजा बैच रहा है। जिसने अभी गुलाबी रंग की फूल बाह टीशर्ट व काली जिंस पहने रखा है। यदि तत्काल दबिश दी जाये तो सफलता मिल सकती है। यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर विश्वास कर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर टीम बनाई गई। मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पुनमचंद पिता कैलाश पारगी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मथुरी रतलाम का होना बताया।
उक्त व्यक्ति की वैधानिक तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध 350 ग्राम गांजा किमती 4000 रूपये का मिला जिसे वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिससे उक्त गांजे के लाने के बारे में पुछताछ करते गोकुल पिता बाबु खदेड़ा निवासी ग्राम मोयापाड़ा बिरमावल रतलाम से लाना बताया। थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अपराध क्रमांक 433/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान फरार आरोपी गोकुल की तलाश में पुलिस उसके घर पहुंची जो घर पर काम करते मिला। पुछताछ में आरोपी गोकुल ने आरोपी पुनमचंद को 500 ग्राम गांजा 5,000 रूपये में बैचना बताया। आरोपी गोकुल के कब्जे से नगदी 500 रूपये व मोबाईल वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- पुनमचंद पिता कैलाश पारगी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मथुरी रतलाम
- गोकुल पिता बाबु खदेड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मोयापाड़ा बिरमावल रतलाम
सराहनीय भूमिका
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर श्री दीपक कुमार मंडलोई, उनि मुकेश कुमार सस्तीया, उनि निशा चौबे, सउनि पी.एस. अलावे, सउनि. दिनेश कुमार मावी, का.प्र.आर. जितेंद्र सिंह गौड़, का.प्र.आर. नवीन पटेल, का.प्र.आर. जयेन्द्रसिंह, का.प्र.आर. जितेन्द्र पाल सिंह, का.प्र.आर. जगदीश, आर. रावजी गणावा, आरक्षक संदीप कुमावत, आरक्षक रोशन राठौर, आरक्षक मकन परमार, आरक्षक धीरज यादव, आरक्षक राकेश डांगी, आरक्षक बिल्लर सिह, आरक्षक राणा प्रताप, आरक्षक नरेंद्र मुनिया, आर.देवीसिंह मोर्य तथा जिला विशेष शाखा के का.प्र.आर. शिव नामदेव, का.प्र.आर. जितेन्द्र जायसवाल, का.प्र.आर. योगेन्द्र जादौन, का.प्र.आर. विजय पंजाबी आदि एवं थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।