December 24, 2024

CRIME NEWS : अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश

rajghad

राजगढ़,08फरवरी(इ खबर टुडे)। राजगढ़ में एक भाजपा नेता ने घर के बाहर अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व और निगम परिषद के अफसरों पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की। मौका पाकर किसी तरह अमले ने अपनी जान बचाई। भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला राजगढ़ जिले के पचोर का है। सोमवार को तहसीलदार राजेश सोरते, नगर परिषद सीएमओ पवन मिश्रा, नगर पालिका और राजस्व कर्मचारियों के साथ शिवालिक रोड निर्माण में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे। इसी रोड पर भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत ने करीब 100 फीट चौड़ाई और 5 फीट लंबाई में अतिक्रमण कर रखा है। उसने सड़क को घेरकर उसमें पौधे लगा रखे हैं।

अमला भाजपा नेता के घर के बाहर लगे इन्हीं पौधों और अतिक्रमण को हटाने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच भगवान सिंह जेसीबी मशीन पर चढ़ गया और कार्रवाई रुकवाने की कोशिश करने लगा। जब राजस्व अमला नहीं माना तो भाजपा नेता अपने घर में गया और अंदर से बोतल में पेट्रोल लेकर आया। तहसीलदार, सीएमओ समेत राजस्व और नपा के अमले पर पेट्रोल छिड़क दिया। पेट्रोल छिड़कने के बाद उसने आसपास मौजूद लोगों से माचिस मांगी। इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और अमला मौका मिलते ही वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकला।

घटनास्थल पर काफी देर तक हंगामे का माहौल रहा। पुलिस ने भाजपा नेता और उसके भाई पर एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने बताया कि घटना के बाद सीएमओ मिश्रा की शिकायत पर पचोर थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के तहत धारा 326, 353 सहित, 285, 294, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के विरोध में पटवारी संघ सहित अन्य कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोक दिया गया है।

कार्रवाई के बाद कहा पेट्रोल नहीं जूस फेंका था
एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा नेता ने कहा कि अतिथि सत्कार करने के लिए मैं सबके लिए जूस लेकर आया था। बोतल में पेट्रोल नहीं लेमन जूस था। भाजपा नेता भगवानसिंह ने अपने घर के सामने करीब 5 फीट लंबाई और 100 फीट चौड़ाई में अतिक्रमण कर पेड़ पौधे लगाकर बागड़ बना रखी है। इससे शिवालिक रोड काफी संकरी हो गई है। सीएमओ भाजपा नेता को रास्ते के चौड़ीकरण के लिए कब्जा हटाने कई बार बोल चुके हैं लेकिन उसने अपनी तरफ से कुछ नहीं किया। अतिक्रमण दस्ते पर पेट्रोल फेंकने के बाद दर्ज शिकायत पर पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

अपना कब्जा बचाने दूसरे के घर में चलाई जेसीबी
भाजपा नेता भगवान सिंह के घर के सामने ही अन्य भाजपा नेता प्रीतम सिंह का घर है। भगवान सिंह ने अपना कब्जा बचाने के लिए प्रीतम सिंह के घर में जेसीबी चलाकर उनके कमरे तोड़ दिए और घर का सामान निकाल लिया। प्रीतम सिंह का कहना है कि मेरे गांव में न होने का फायदा उठाते हुए भगवान सिंह ने मेरे घर में जेसीबी चलाकर 5 फीट घर तोड़ दिया है। मुझे आरोपी से क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds